Saturday, October 22, 2011

गोवा : भारत की अमर स्मृति का पासपोर्ट

भारत के ठन्डे स्थानों में गोवा का नाम शीर्ष में आता है | पर्यटक यहाँ मुख्यतः गर्मियों के दिनों में आते हैं | वस्तुतः नवंबर - दिसंबर महीने में यहाँ बहुत भीड़ होती है | इन महीनो में पर्यटको का आगमन अधिक होता है | गोवा में काफी चर्च है इसलिए यहाँ क्रिस्टमिस व नए साल की रोनक  अद्भुत है | शानदार समंदर तटों पर  दुनिया भर से साथी आगंतुकों के साथ समुन्द्र के ज्वार भाट्टा में तैरना, चर्चो व मंदिरों के चमत्कारों को देखना व गोवा के विभिन्न प्रकार के भोजन का आनंद लेना काफी अच्छा लगता है |खाने व पीने वालों के लिए गोवा एक अच्छे स्थानों में गिना जाता है|
विदेशियों को भारत आने के लिए वीजा व पासपोर्ट की जरूरत पडती है | गोवा में पासपोर्ट सम्बन्धी जानकारी निम्न है:-

परिचय :-
पासपोर्ट  कायार्लय, गोवा ने सन 1988 से कार्य  करना आरंभ किया था । यह कायार्लय दो जिलो
उतरी  गोवा और दक्षिणी गोवा को सेवाएं प्रदान करता है । यह कार्यालय पट्टो पलाजा,
कादम्बा बस स्टैंड के समीप पणजी, गोवा में स्थित है ।
कायार्लय का पता :-पासपोर्ट  कायार्लय, पासपोर्ट  भवन, 13ए, ईडीसी कॉम् प्लेक्स, पट्टो प्लाजा, पणजी, गोवा-403001
कायार्लय समय:-(सोमवार से शुबवार)
सुबह : 10.00 बजे से
दोपहर 01.00 बजे तक
आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करने, फॉर्मो की बिक्री ,ऑन लाइन रजिस्टरेशन पूछताछ, पासपोर्ट अधिकारी से तत् काल मिलने आदि  के लिए  जन संपर्क अधिकारी से मिलने के लिए, किसी अन्य आपत्त्ती की स्थिति में आवास
का प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं / 12वीं
के प्रमाण पत्र  आदि  साथ लाएं ।
सायं 04.15 बजे से 05.45 बजे तक